Our Mission
हमारे मिशन को लेकर हमारी सोच
हमारा मिशन
हमारा मिशन है उन लोगों की सेवा करना जिन्हें समाज ने नज़रअंदाज़ कर दिया है — जैसे मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति, बेसहारा बुज़ुर्ग, विधवा महिलाएं और सड़क पर भटकते जानवर।
हम उन्हें भोजन, सुरक्षित आश्रय, चिकित्सा सहायता और आत्म-सम्मान प्रदान करते हैं।
हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर व्यक्ति को सम्मान और करुणा से जीने का अधिकार मिले।
हमारा प्रयास है कि जरूरतमंदों को वह सहयोग मिले, जिससे वे आत्मनिर्भर और सुरक्षित जीवन जी सकें।
हम मानते हैं कि छोटी-छोटी मददें भी किसी की ज़िंदगी बदल सकती हैं।
यही हमारे सेवा पथ की प्रेरणा है।
हमारा विज़न
हम एक ऐसे समाज की कल्पना करते हैं जहाँ कोई भी अकेला, उपेक्षित या बेसहारा न रहे।
हम चाहते हैं कि हर मानसिक, शारीरिक या सामाजिक रूप से पीड़ित व्यक्ति को सही समय पर सहायता, स्नेह और सम्मान प्राप्त हो।
हमारा लक्ष्य है ऐसा वातावरण बनाना जहाँ दया सिर्फ भावना नहीं बल्कि एक क्रिया हो।
हर बुज़ुर्ग को गरिमा के साथ जीवन, हर महिला को सुरक्षा और हर जानवर को संरक्षण मिले — यही हमारा सपना है।
हम एक ऐसा भारत बनाना चाहते हैं जहाँ मानवता सबसे बड़ा धर्म हो।
Helpless People Foundation इसी दिशा में निरंतर कार्यरत है।